नूंह। दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर आ रही है। नूंह के फिरोजपुर में अवैध खनन रोकने गई टीम पर खनन माफियाओं ने मिलकर पथराव कर दिया। इस पथराव के बाद पुलिस टीम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। इस पूरी घटना में डीएसपी, थाना प्रबंधक सहित चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। वहीं पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूट चुके हैं। प्रशासन की टीम को यह सूचना मिली की हरियाणा की सीमा पर अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद पुलिस दबिश देने वहां पहुंची। हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर गांव चितौड़ा और नागंल के बीच हुई पथराव की घटना की घटना में चार पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं।
इस दौरान पुलिस ने एक पोकलैंड को जब्त कर लिया। इसके बाद अचानक से वहां पहुंचे खनन माफियाओं ने पथराव शुरू कर दिया और पोकलैंड को छुड़ा ले गए। इस दौरान जमकर हुए पथराव में पुलिस बल को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। इस दौरान पुलिस गाड़ियों के शीशे टूट गए। जख्मी पुलिसकर्मियों में डीएसपी और थाना प्रबंधक भी शामिल हैं। बता दें कि हरियाणा के इस क्षेत्र में खनन पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगी है।
No comments:
Post a Comment