आकाश मिश्रा,(कानपुर देहात)। योगी सरकार मे काम कर रहे अफसरों की मनमानी से आम आदमी परेशान अब आने जाने भी लगभग दो गुने किराया देकर यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे ।फजलगंज बस डिपो से संचालित सीएनजी बस सेवा मे ग्रहण लगना तय है परिवहन विभाग ने यात्री किराये की दरों मे सीधे डेढ़ गुने से अधिक किराया बढ़ा दिये जिससे यात्रियों की मानो कमर टूट गयी। अब रूरा से फजलगंज तक यात्रियों को 41 के स्थान पर 64 रूपये का टिकट लेना होगा वहीं फजलगंज से अकबरपुर 31 के स्थान पर 52 रूपये किराया हुआ है यह दरें आज से लागू हो गयी वही जनपद का माती डिपो जिसका यूपी दिवस पर लोकार्पण भी कर दिया गया लेकिन परिवहन विभाग लापरवाही से डिपो संचालित न हो सका वही जनपद के कई प्रमुख स्थानों से लोहिया बस सेवा संचालित की थी जो कागजो पर पर ही सीमित है । यही नही आजाद नगर विकास नगर व फजलगंज बस डिपो से लगभग 28 बसो का संचालन इस जिले मे लेकिन यह बसे कहाँ दौड रही है कुछ पता नही। इस मामले में परिवहन विभाग के आर एम अतुल जैन ने बताया किराया दो पार्ट यानी शहरीय व ग्रामीण सेक्टर के हिसाब से मण्डलायुक्त जो सीएनजी सेवा के अध्यक्ष है उनके निर्देश के क्रम मे बढाया गया वही माती डिपो के संचालन व जनपद की ग्रामीण व अन्य सेवा की सभी बसे जल्द संचालित होंगी ।
2 Jul 2018
सीएनजी बस सेवा के बढ़े किराये पर यात्रियों मे रोष : कानपुर
Reviewed by 24x7 Samvad India News
on
July 02, 2018
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment